एक लोटा दूध

एक लोटा दूध 

बचपन में हम ने अकबर बीरबल की कहानियां खूब पढ़ी है जिसमें कोई न कोई सन्देश निहितार्थ रहता ही था। अकबर पूछते और बीरबल सुलझाते। जाहिर सा बात है ये सब किदवन्तियाँ ही हैं। एक कहानी वहीं  की सुनती हूँ,
एक बार अकबर ने बीरबल से पूछा कि कैसे पता चले कि मेरे दरबारी ईमानदार हैं?
बीरबल ने कुछ सोच कर एक उपाय बताया, अकबर ने संशय और विस्मय से बीरबल की ओर  देखा पर  फिर एलान किया किया कि कल सभी दरबारी अपने घर से एक लोटा दूध लाएंगे वो भी ढक्कन लगा कर और बाग़ के कोने में खाली पड़े हौद (पानी की टंकी) के ढक्कन को उठा उसमें डाल देंगे बिना किसी को दिखाए। 
अगले दिन इस पूरे आयोजन के बाद सभी दरबारियों और अकबर के समक्ष जब हौद का ढक्कन हटाया गया तो उसमें सिर्फ पानी ही पानी था, दूध का नामोनिशान नहीं के बराबर। सभी दरबारियों के सर झुक गएँ। बीरबल ने तब कहा,

"सबने यही सोचा कि सब तो दूध डाल ही रहें हैं मेरे एक लोटा पानी डालने से क्या फर्क पड़ेगा"

क्या इसी सोच ने हमारे देश की जल,थल और वायु को एक बड़े से  कचड़े घर  में नहीं तब्दील कर दिया है ?
मेरे एक बॉटल फेंकने या थूकने से क्या ही हो जायेगा, सब ऐसा ही सोच रहें वास्तव में ........

घर में दिवाली की सफाई के दौरान इस पर जरूर सोचे और कोशिश करें कि हम अपने हिस्से के दूध को पानी से नहीं बदल दें। 

Comments

Popular posts from this blog

कहानी—“हम-तुम कुछ और बनेंगे” published in grih shobha jan 1st 2017

दुल्हन वही जो पिया मन भावे सरिता नवंबर सेकंड

अहिल्या गृहशोभा september second 2020

"भैया मुझे कुछ कहना है" दैनिक भास्कर मधुरिमा २४/०८/२०१६

इश्क के रंग हज़ार madhurima bhaskar 08/02/2017

#METOO

कोयला भई न राख फेमिना जनवरी २०१९