मातृ दिवस की प्रासंगिगता पब्लिश हुई इंडिया टुडे में

मातृ दिवस की प्रासंगिगता
 विदेशों से होती हुई एक बहुत सुंदर परंपरा हमारे देश की संस्कृति से घुलमिल कर एक बेहतरीन रूप में मनाई जाने लगी है, ‘मदर्स-डे’ या देसी बोली में मातृ दिवस. छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी माँ के गले लग ‘हैप्पी मदर्स-डे’ बोलते हैं. नौजवान और कमाने वाली पीढ़ी भी दिवस विशेष की ख़ुशी किसी न किसी रूप में प्रकट करने का प्रयास करती है. कोई माँ को उपहार देता है तो कोई कार्ड और फूल. और तो और वो बुढ़ाती हुई पीढ़ी जिन्होंने अपने बचपन में इस स्पेशल डे का जिक्र भी नहीं सुना था वो भी पीछे नहीं रहती है इस दिन को एक त्यौहार का रंग देने में. माँ को विभिन्न तरीके से धन्यवाद बोलते, जाने कितने सारे विडियो अभी दिखने लगते हैं. सोशल मिडिया पट जाती है लव यू माँ के पोस्ट्स से. अच्छा लगता है, एक नारी को उसके मातृत्व को सम्मान देना वह भी उसके बच्चों के द्वारा.
  मदर्स डे ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जॉर्विस द्वारा समस्त माताओं और उनके गौरवमयी मातृत्व के लिए तथा विशेष रूप से पारिवारिक और उनके परस्पर संबंधों को सम्मान देने के लिए १९०८ में आरंभ किया गया था. १९०५ में अपनी माँ की मृत्यु के पश्चात् उसे महसूस हुआ कि एक दिन उस व्यक्ति के नाम से उसे इज्जत देने के लिए मनाया जाना चाहिए जिसने उन्हें जन्म दिया है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा उनका ही उपकार है उनपर. १९२० आते आते हॉलमार्क सहित कार्ड बेचने वाली दूसरी कंपनियां मदर डे के कार्ड बेचने लगी. जोर्विस ने इस स्नेहिल और संवेदनशील दिवस को व्यावसायिक बनाने का पुरजोर विरोध किया. उसका कहना था कि इसके बाजारीकरण से इसको शुरू करने का मकसद गलत दिशा में चला जायेगा. जो खुशबु और स्नेह हाथ के लिखे कार्ड में होगी वह खरीदी हुई कार्ड्स में नदारद होगी. ख़रीदे हुए गिफ्ट्स देने की जगह अपनी जन्मदात्री को एक दिन अपना सम्पूर्ण वक़्त और स्नेह दिया जाना ही इस दिवस का मंतव्य है. पर ‘मदर्स-डे’ की जन्मदात्री ऐना जार्विस को ही गलत ठहराया गया और इस दिवस को बाज़ार ने खूब भूनाया. एक से एक संवेदनशील शब्दों से सजे कार्ड्स बाज़ार में बिकते रहें. ये इसके कुशल व्यवसायीकरण का ही नतीजा है कि आज सौ वर्षों से अधिक वक़्त गुजरने के बाद भी सम्पूर्ण विश्व में इस दिवस की प्रासंगिगता बनी हुई है. उस देश में भी जहाँ धरती, देश, पशु, भगवान, नदी सभी को माँ ही कहा जाता है.
  एक से एक मर्मस्पर्शी विडियो और ऐड से टीवी, पत्रिकाएं और इन्टरनेट भरे पड़ें हैं जो बताती हैं कि अपनी माँ को कैसे प्यार किया जाये. कभी कोई फर्नीचर बेचने वाली कंपनी सिखाती है तो कभी कोई घडी बेचने वाली. बार बार इन्हें देखते देखते बन्दा अपना जेब टटोलने ही लगता है कि कितनी औकात है उसकी माँ के प्रति स्नेह प्रदर्शित करने की. कहीं ऐसा ना हो जाये कि बड़ा भाई उससे महंगी वाली गिफ्ट माँ को दे जीत न जाए. और बस यहीं ममता का बाजारीकरण जीत जाता है.

  “माँ” क्या कोई दूसरी धरती से आई प्राणी है जो इसी दिन धरती पर अवतरित होती है या माँ को इस ख़ास दिन को ही बच्चों की जरुरत होती है? “माँ” तो एक शाश्वत सत्य है. भगवान का एहसास दिलाती हुई हमारी सृष्टिकर्ता है. हमारी हर साँस हर दिन माँ का ही दिया उपहार है. त्यौहार मनाना तो हमारी परंपरा है. कभी धान काटने की ख़ुशी में तो कभी राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी में. माता-दिवस को भी हम एक उत्सव ही मान सेलिब्रेट करें. खुशियाँ मनाने के लिए एक हज़ार एक कारण भी कम हैं. न हम कभी अपने जन्मदात्री का एहसान चुका सकतें हैं और न कभी हम उसके ऋण से उऋण हो सकतें हैं. कर सकतें हैं तो एक वादा कि माँ तुम्हारी देखभाल मेरी जिम्मेदारी और इस वादे को निभाने की भरपूर नीयत रखना ही इस दिन की सार्थकता होगी.

Comments

Popular posts from this blog

दुल्हन वही जो पिया मन भावे सरिता नवंबर सेकंड

अहिल्या गृहशोभा september second 2020

कहानी—“हम-तुम कुछ और बनेंगे” published in grih shobha jan 1st 2017

"भैया मुझे कुछ कहना है" दैनिक भास्कर मधुरिमा २४/०८/२०१६

एक लोटा दूध

#METOO

कोयला भई न राख फेमिना जनवरी २०१९

होली हैप्पी वाली सुरभि प्रभात खबर भेजे हैं ०६/०२/२०१७